एफनी गांव में चली गोली

प्रखंड के एफनी पंचायत अंतर्गत एफनी गांव में शनिवार की शाम करीब 7 बजे एक व्यक्ति पर गोली चलने की घटना से गांव में अफरातफरी का कायम हो गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 7, 2025 9:38 PM

अरियरी. प्रखंड के एफनी पंचायत अंतर्गत एफनी गांव में शनिवार की शाम करीब 7 बजे एक व्यक्ति पर गोली चलने की घटना से गांव में अफरातफरी का कायम हो गया. पीड़ित अशोक प्रसाद ने बताया कि वह दुर्गा जी के चबूतरे पर बैठे थे, तभी गांव निवासी देवकुमार बादल उर्फ निरंजन कुमार उर्फ छोटू वहां पहुंचा और उनके बेटे को अपराधी बताते हुए कमर से पिस्तौल निकालकर गोली चला दी. गोली दीवार से टकराई और अशोक प्रसाद बाल-बाल बच गए. हल्ला मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी, जिससे आरोपी उत्तर दिशा की ओर भाग निकला. ग्रामीण आशीष कुमार ने बताया कि गोली की आवाज सुनते ही अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना कसार थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और पीड़ित की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की है. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजेश रंजन ने कहा कि दिन में ही फार्म जमा करने के दौरान हल्की नोकझोंक हुई थी, जिसका समझौता हो गया था. लेकिन, शाम को आरोपी ने गोली चला दी. उन्होंने बताया कि आरोपी अपराध प्रवृत्ति का है और कई विवादों में शामिल रहा है. घटना से गांव में दहशत का माहौल है. आरोपी फरार है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है