29.80 करोड़ की लागत से पथ, नाला, सामुदायिक भवन की योजनाएं की गयी पारित

शहर में पथ व नाला के नेटवर्क को बेहतर बनाये जायेंगे. सम्राट अशोक भवन का भी निर्माण कराया जायेगा जिसके लिए भूमि चिह्नित कर अग्रेत्तर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया.

By AMLESH PRASAD | June 10, 2025 10:23 PM

बिहारशरीफ. शहर में पथ व नाला के नेटवर्क को बेहतर बनाये जायेंगे. सम्राट अशोक भवन का भी निर्माण कराया जायेगा जिसके लिए भूमि चिह्नित कर अग्रेत्तर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया. साथ ही प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिये लाइटों की कोई कमी नहीं होगी. इन सभी कार्यों को पूरा कराने के लिए तकरीबन 29 करोड़ 80 लाख की लागत आयेगी. मजे की बात यह है कि इन योजनाओं को पारित कर दिया गया है. दरअसल, मंगलवार को नगर निगम सभाकक्ष में निगम बोर्ड की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मेयर ने की जबकि इसका संचालन नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने किया. बैठक के दौरान शहर में बेसिक सुविधाओं समेत अन्य नगरीय सुविधा उपलब्ध कराने पर खुलकर चर्चा की गयी. तत्पश्चात इन योजनाओं को सर्वसम्मति से पारित भी कर दिया गया. इसके अलावे शहर के मध्य में स्थित हॉस्पीटल चौक को विकास चौक के रूप में भी चिन्हित करने का निर्णय लिया गया.

निगम बोर्ड की बैठक में लिये गये ये निर्णय

नगर निगम क्षेत्रांतर्गत मध्य तथा दक्षिणी भाग में सम्राट अशोक भवन का निर्माण

बरसात के पूर्व नालों की साफ-सफाई की विस्तृत जानकारी सदन को कराया उपलब्ध

पूर्व में किये गये नालों की उड़ाही को दुबारा उड़ाही कराने का निर्णय

सभी वार्डों में प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए लाइटों की खरीद

29.80 करोड़ की लागत से पथ, नाला व सामुदायिक आदि योजनाएं पारित

शहर के सभी भवनों का टैक्स एसेसटमेन्ट अन्य एजेन्सी कराने

मुख्य स्थलों में यात्री शेड एवं पेयजल की व्यवस्था कराने

आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम के तहत प्राप्त प्रस्ताव को बोर्ड स्तर से पारित

शहरवासियों से प्राप्त प्रस्ताव पर प्राथमिकता व नियमानुसार कार्य कराने

हॉस्पीटल चौक को विकास चौक के रूप में चिह्नित करने

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है