लूटी रकम और बाइक के साथ अपराधी गिरफ्तार

इस संबंध में थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी परवलपुर थानाक्षेत्र के ताराबिगहा (मई) गांव के नरेश चौहान का पुत्र सोनु कुमार है.

By AMLESH PRASAD | August 6, 2025 10:46 PM

परवलपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के हरप्रसाद बिगहा गांव के पहले पीपल के पेड़ के समीप परवलपुर-थरथरी मुख्य पथ पर शुक्रवार दो अगस्त की दोपहर बाइक सवार अपराधियों ने बैंक से रुपये निकालकर पैदल जा रही एक महिला से करीब नौ हजार रुपये झपट्टा मार कर मौके से फरार हो गया था. जिसमें इस लूट में शामिल मुख्य अपराधी को स्थानीय पुलिस ने बुधवार को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी परवलपुर थानाक्षेत्र के ताराबिगहा (मई) गांव के नरेश चौहान का पुत्र सोनु कुमार है. गिरफ्तार युवक से लूटी गयी कुल रकम 9600 रुपये के साथ घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर लिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और वैज्ञानिक अनुसंधान के बाद एक लूटेरा को पकड़ लिया गया है एवं इस घटना में शामिल अन्य अपराधी को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. विदित हो पीड़ित महिला घटना की सूचना परवलपुर थाने को दी थी और जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है