सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं : त्रिनयन
विधानसभा क्षेत्र के बिंद हाई स्कूल में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में जनसैलाब उमड़ पड़ा.
अस्थावां. विधानसभा क्षेत्र के बिंद हाई स्कूल में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में जनसैलाब उमड़ पड़ा. बलवापुर गांव से जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष त्रिनयन कुमार के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ता नारे लगाते हुए सम्मेलन स्थल की ओर रवाना हुए. इस मोके पर जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष त्रिनयन कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए एकजुट है और हम आगामी विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगे. हमारा लक्ष्य स्पष्ट है. बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार की सरकार बनानी है. उन्होंने आगे कहा कि पार्टी और जनता के विश्वास को बनाए रखना ही उनकी प्राथमिकता है. कार्यकर्ताओं और आमजन का मान-सम्मान हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है. मेरी पहली जिम्मेदारी है सरकार की योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाना. आगे का निर्णय पार्टी का शीर्ष नेतृत्व करेगा. सम्मेलन में जेडीयू के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें कृष्ण मुरारी प्रसाद, पंकज कुमार, नवाब खान, अभय कुमार, शिवबालक प्रसाद, राजेश कुमार और बबलू पटेल प्रमुख हैं. इसके अलावा कई पंचायतों के मुखिया, सरपंच और पंचायत अध्यक्ष भी उपस्थित रहे, जिन्होंने त्रिनयन कुमार के नेतृत्व में विश्वास जताया. कार्यकर्ता सम्मेलन ने यह संदेश स्पष्ट कर दिया कि अस्थावां में जदयू और एनडीए की जमीनी पकड़ मजबूत है और कार्यकर्ता पूरी तरह से चुनावी मैदान में उतरने को तैयार हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
