बिहारशरीफ. औषधीय एवं सुगंधित पौधों तथा पान पर आधारित अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना (एआईसीआरपी-एमएपी एंड बी) की 33 वीं वार्षिक समूह बैठक का आयोजन 20 से 22 जनवरी तक कृषि महाविद्यालय, केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय (CAU), पासीघाट में किया गया. बैठक के दौरान बीआरसी इस्लामपुर को अनुसंधान, तकनीकी उपलब्धियों एवं परियोजना के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए सर्वश्रेष्ठ केंद्र पुरस्कार ” से सम्मानित किया गया. वहीं, उल्लेखनीय वैज्ञानिक योगदान के लिए डॉ. शिवनाथ दास को सर्वश्रेष्ठ एआईसीआरपी वैज्ञानिक पुरस्कार ” प्रदान किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
