घटना के दूसरे दिन पानी भरे गड्ढे से शव बरामद
छबिलापुर थाना क्षेत्र के अमीरगंज निवासी 50 वर्षीय कृष्णा मांझी का शव दूसरे दिन शुक्रवार को पुलिस- प्रशासन ने गांव के ही पानी भरे गड्ढे से बरामद किया है.
राजगीर. छबिलापुर थाना क्षेत्र के अमीरगंज निवासी 50 वर्षीय कृष्णा मांझी का शव दूसरे दिन शुक्रवार को पुलिस- प्रशासन ने गांव के ही पानी भरे गड्ढे से बरामद किया है. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस द्वारा शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. सीओ अनुज कुमार ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मृतक परिवार को तीन हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध करा दी गयी है. 20 हजार रुपये का सहयोग राशि सोमवार तक उपलब्ध करा दिया जायेगा. सीओ अनुज कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आपदा कोष से चार लाख रुपये का सहयोग राशि मृतक परिवार को उपलब्ध करा दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि गुरुवार को गहरे गड्ढे में डूबने से कृष्णा मांझी की मौत हो गई. वह मवेशी लेकर घर लौट रहे थे, तभी मवेशी के खींच लेने से असंतुलित होकर पानी भरे गहरे गड्ढे में गिर गए. घटना के बाद ग्रामीणों ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव खोजने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. घटना की सूचना मिलने पर छबिलापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गयी. लेकिन ससमय टीम नहीं पहुंच सकी. सीओ अनुज कुमार के अनुसार घटना के दूसरे दिन दोपहर में शव पानी की उपरी सतह पर आ गया था. इस हादसे से गांव में शोक की लहर है. इस घटना से मृतक के परिवार का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं गांव में मातम पसर गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
