श्रम कल्याण मैदान के पास अज्ञात युवक की लाश बरामद
शहर में शुक्रवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब श्रम कल्याण केंद्र के गेट के पास बिजली ऑफिस के सामने एक युवक का शव बरामद हुआ.
बिहारशरीफ. शहर में शुक्रवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब श्रम कल्याण केंद्र के गेट के पास बिजली ऑफिस के सामने एक युवक का शव बरामद हुआ. स्थानीय लोगों ने मैदान में शव देख पुलिस को जानकारी दी. देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही बिहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया.प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां पहचान नहीं हो पाने की स्थिति में उसे मॉडल अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है. स्थानीय लोगों के बीच इस बात को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं कि युवक की मौत हादसा है या किसी साजिश के तहत हत्या कर शव को यहां फेंका गया है. थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा. शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है. आसपास के थानों को भी सूचना दी गई है ताकि मृतक की पहचान जल्दी हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
