भाजपा नालंदा की संगठनात्मक समीक्षा बैठक

भारतीय जनता पार्टी नालंदा जिला द्वारा सोमवार को जिला अध्यक्ष राजेश कुमार की अध्यक्षता में बिहारशरीफ परिसदन में संगठनात्मक समीक्षा बैठक आयोजित की गई

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 22, 2025 9:06 PM

बिहारशरीफ. भारतीय जनता पार्टी नालंदा जिला द्वारा सोमवार को जिला अध्यक्ष राजेश कुमार की अध्यक्षता में बिहारशरीफ परिसदन में संगठनात्मक समीक्षा बैठक आयोजित की गई बैठक में क्षेत्रीय सह प्रभारी जितेन्द्र नीरज व जिला प्रभारी संजय कुमार मुन्ना ने भाग लिया. इस दौरान नालंदा जिले के सभी मंडलों की संगठनात्मक स्थिति, आगामी कार्यक्रमों तथा पार्टी की योजनाओं की समीक्षा की गई. सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत 2 अक्टूबर तक चल रहे सेवा कार्यों और घर-घर संपर्क अभियान को हर मंडल में बूथ स्तर तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश्वर प्रसाद सिंह, जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, अरविंद पटेल, साबो देवी, शिवशंकर दास, डॉ. अशुतोष कुमार, नीरज कुमार डब्ल्यू, जिला महामंत्री विरेन्द्र गोप, शिवरतन प्रसाद, अविनाश प्रसाद सिंह, जिला मंत्री अमरेश कुमार, प्रवीण सिंह, रंजू कुमारी, विश्वनाथ प्रसाद सिंह, अनुग्रह नारायण, प्रफुल्ल पटेल, सोनू कुमार हिंदू, अमित शान, धीरेन्द्र रंजन, चिक्कू सिंह, मणिकांत पासवान, रामानुज सिंह, सुभाष सिंह और रंजय मालाकार समेत सभी विधानसभा प्रभारी, संयोजक एवं विस्तारक उपस्थित रहे।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है