बिंद आश्रम में बूथ सशक्तीकरण को लेकर भाजपा की हुई बैठक

बिंद प्रखंड के रामकृष्ण भावामृत आश्रम परिसर में मतदाता संपर्क अभियान व बूथ सशक्तीकरण को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैठक किया.

By AMLESH PRASAD | July 1, 2025 10:20 PM

बिंद. बिंद प्रखंड के रामकृष्ण भावामृत आश्रम परिसर में मतदाता संपर्क अभियान व बूथ सशक्तीकरण को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैठक किया. जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने की. बैठक में जिला महामंत्री अविनाश प्रसाद सिंह सह अस्थावां विधानसभा के बूथ सशक्तीकरण प्रभारी शिवशंकर दास मुख्य रूप से मौजूद रहे. जिला महामंत्री अविनाश प्रसाद सिंह ने कहा कि चुनाव में एक एक बूथ का महत्व है. बूथ जीतो चुनाव जीतो की तर्ज पर हमलोगों को काम करना है. हम सभी कार्यकर्ता को प्रत्येक बूथ जीतने का लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना है. विधानसभा चुनाव में नालंदा जिले की सभी सात विधानसभा चुनाव में जिले की सभी सातों सीटों पर एनडीए की जीत होगी. इसके लिए हमें हर बूथ पर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए मतदाता संपर्क अभियान चलाए. कार्यकर्ताओं को बूथ पर डट कर काम करने को कहा. विधानसभा बुथ सशक्तिकरण प्रभारी शिवशंकर दास ने कहा कि भाजपा आज कार्यकताओं के बल पर ही विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. हम निश्चित रूप से अस्थावां विधानसभा सीट पर जीत हासिल करेंगे. संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि चुनाव का समय आ गया है. सभी कार्यकर्ताओं को एक-एक बूथ की जिम्मेदारी लेकर उस बूथ को सशक्त बनाने को कहा. उन्होंने कहा कि संवाद के माध्यम से जनता के बीच जाकर डबल इंजन की सरकार के कार्यों को विस्तारपूर्वक बताएं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर है. आने वाले चुनाव में जहां एक ओर विकास विरोधी लोग हैं. वहीं दूसरी तरफ विकास व विरासत दोनों को लेकर चलने वाली डबल इंजन की सरकार है. बैठक में मंडल अध्यक्ष आशुतोष कुमार महामंत्री चंदन कुमार व ओमप्रकाश यादव, मंडल उपाध्यक्ष संजीव दर्शन, पुरुषोत्तम मिश्रा, ओमप्रकाश, विकास भारती, अमित कुमार, अनु कुमार, सिंटू यादव, बीरेंद्र प्रसाद व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है