ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

शहर के बाईपास रोड में इंदिरा टाकीज सिनेमा हॉल के पास एक ट्रक टेलर वाहन ने बाइक सवार को धक्का मार दिया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 10, 2025 9:11 PM

शेखपुरा. शहर के बाईपास रोड में इंदिरा टाकीज सिनेमा हॉल के पास एक ट्रक टेलर वाहन ने बाइक सवार को धक्का मार दिया. जिसमें बाइक सवार 32 बर्षीय शिवकांत सिंह बेहद गम्भीर रूप से जख्मी होने पर इलाज के लिए रेफर के दिया गया था. लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. घटना मंगलवार की देर रात की है. सड़क दुर्घटना में घायल युवक का हाथ कई जगहों से टूट गया था. घटना के बाद बजरंग दल के मनोहर सोनी और स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज हेतु शेखपुरा सदर अस्पताल लाया गया था. जहां उसकी स्थिति गंभीर रहने पर उसे सघन इलाज हेतु पावापूरी रेफर कर दिया गया था. जिसे ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गई. बाद में उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल लाया गया. इसकी जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक रंधीर कुमार सोनी ने सदर अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों को सांत्वना देने और हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया. इस सम्बन्ध में लोगों ने बताया कि ट्रक टेलर चालक भागने का प्रयास कर रहा था. जिसे बुधौली के पास ट्रक को जब्त कर लिया. हलांकि, चालक भाग निकलने में सफल रहा. यातायात थाना अध्यक्ष एस के शाह ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कारवाई की जायगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है