वैन की चपेट में आने से बाइक और गुमटी क्षतिग्रस्त
अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से सड़क किनारे के एक बाइक और गुमटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.
राजगीर. अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से सड़क किनारे के एक बाइक और गुमटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. गुमटी में रखा समान बर्बाद हो गया है. यह घटना मंगलवार की देर शाम राजगीर रेलवे स्टेशन मोड़ की है. यह महज संयोग है कि बाइकर्स और गुमटी संचालक बाल बाल बच गया है. स्थानीय लोगों की पहल से हड्डी लदे पिकअप वैन और उसके चालक को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है जबकि हड्डी कारोबारी भागने में सफल रहा है. इस घटना की पुष्टि थाना अध्यक्ष रमन कुमार ने किया है. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर पुलिस फौरन स्टेशन मोड़ पहुंचकर पिक अप वैन को थाने ले आई है. उन्होंने स्पष्ट किया कि पिक अप वैन में वीफ नहीं, बल्कि मवेशी हड्डी लदी हुई थी. वह गया से मवेशी हड्डी लेकर बाढ़ जा रहा था. इस घटना में पीड़ित बाइकर्स और ठेला गुमटी वालों के द्वारा थाने में लिखित शिकायत नहीं की गई है. इसीलिए दुर्घटना करने वाली वाहन को छोड़ दिया गया है. पुलिस के अनुसार बाढ़ निवासी चालक राहुल कुमार ने बताया कि पिक अप वैन पर हड्डियां लदी है. वह गया जी से गाड़ी लेकर अपने गंतव्य बाढ़ जा रहे थे कि अचानक पिक अप वैन का संतुलन बिगड़ गया और सड़क से गुमटी व बाईक में जा टकराया. उन्होंने बताया कि जांच पड़ताल में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. उन्होंने आगे बताया कि गहन छानबीन में पिक अप वैन के कागजात तथा माल ढुलाई में शामिल हड्डियों का चालान संलग्न और सही पाया गया है. किसी ने पिक वैन और उसके चालक के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज नहीं कराई है. इसलिए विधि सम्मत कार्रवाई के बाद पिक अप वैन को रिलिज कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
