biharsharif news : जमीन विवाद में पीटकर बुजुर्ग की हत्या

biharsharif news : नूरसराय थाने के सिरसिया बिगहा गांव में हुई वारदात, परिजनों ने तीन लोगों पर दर्ज करायी नामजद प्राथमिकी

By SHAILESH KUMAR | April 8, 2025 10:19 PM

बिहारशरीफ. नूरसराय थाना क्षेत्र के सिरसिया बिगहा गांव में जमीन विवाद को लेकर 95 वर्षीय बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान बाबूचंद तांती के रूप में हुई है, जो स्वर्गीय छोटन तांती के पुत्र थे. मृतक के भाई गांधारी तांती ने बताया कि कुछ वर्षों से उनका एक जमीन को लेकर रामाधीन महतो नामक व्यक्ति से विवाद चल रहा था. रामाधीन महतो जबरन उस जमीन पर कब्जा करना चाहता था और पहले भी उस पर दीवार खड़ी कर दी थी. मामला न्यायालय में पहुंचा, जहां फैसला बाबूचंद तांती के पक्ष में आया. बावजूद इसके आरोपित ने कब्जा नहीं हटाया. पीड़ित पक्ष का कहना है कि पंचायत में भी इस विवाद को सुलझाने की कोशिश की गयी, लेकिन आरोपी मानने को तैयार नहीं हुआ. 29 मार्च को वह पुनः दीवार खड़ी करने का प्रयास कर रहा था. इसकी जानकारी मिलते ही बाबूचंद तांती मौके पर पहुंचे, जहां आरोपितों ने उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी. शोर सुनकर जब परिवार के अन्य सदस्य पहुंचे, तो आरोपित वहां से फरार हो गये. गंभीर रूप से घायल बाबूचंद तांती को इलाज के लिए पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, वहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह उनकी मौत हो गयी. इधर, नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि इस मामले में तीन आरोपितों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. पीड़ित परिजनों में भय भी देखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है