बिहार का गांव भी शहर जैसा दिख रहा : चिराग
रविवार को नुरसराय प्रखंड के सरदार पटेल स्टेडियम चंडासी, के मैदान में एनडीए गठबंधन के विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए लोजपा आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि छह नवंबर को एनडीए प्रत्याशी श्रवण कुमार् को वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाएं.
बिहारशरीफ. रविवार को नुरसराय प्रखंड के सरदार पटेल स्टेडियम चंडासी, के मैदान में एनडीए गठबंधन के विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए लोजपा आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि छह नवंबर को एनडीए प्रत्याशी श्रवण कुमार् को वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाएं. यहीं मेरा आग्रह है. बिहार सरकार के द्वारा एक करोड़ 31लाख जीविका के महिलाओं के खाते में दस दस हजार रुपये भेजा चुका है. बिहार में 11 लाख 35 हजार से अधिक स्वयं सहायता समूह हैं. जिसमें एक करोड़ 44 लाख जीविका दीदियां जुड़ी हुई है. सीएम नीतीश कुमार महिलाओं के लिए महिला आर्थिक सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत जीविका से जुड़े महिलाओं को रोजगार के लिए दस दस हजार उनके खाते में भेजने का काम किया है. जिन दीदियों को खाते में पैसा नहीं गया है उन सभी के खाते में 26 दिसंबर को चला जायेगा. अभी तक एक करोड़ 31 लाख महिलाओं के खाते में पैसा भेजा जा चुका है. 2005 के पहले के बिहार को याद कीजिये और 2005 के बाद का बिहार को देखिए. जब बिहार में पहली बार नीतीश कुमार की सरकार बनी तो राज्य में 23 हजार नये विद्यालय खोला गया और राज्य के बच्चों को स्कूल भेजने का काम किया गया. अब तो बिहार का गांव भी शहर जैसा दिख रहा है. बिहार देश का पहला राज्य है जहां छह हजार आठ सौ खेल मैदान तैयार किया गया है।जिसमें राज्य के बच्चे अभ्यास करते हैं और तरह तरह के खेल भी खेलते हैं. प्रत्याशी सह मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि एनडीए सरकार आपकी खिदमत किया है तो आप मजदूरी भी दीजिए. मौके पर जदयू नेता रंजनीश कुमार सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष सत्येंद्र मुकुट, राजेन्द्र प्रसाद, राजू पासवान, सोनू कुशवाहा, मुखिया अन्नू सिंह, जदयू अध्यक्ष नरेंद्र कुमार, रामकेश्वर प्रसाद, नरेंद्र कुमार निराला, रेखा देवी, श्रवण पासवान, सुधीर कुमार, जयंत गोप बंटी यादव सुधीर कुमार सुनील दत्त सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
