बिहार का फैसला बिहार का बेटा करेगा: प्रतापगढ़ी

राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने बिहारशरीफ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन के पक्ष में जनता से समर्थन की अपील की.

By SANTOSH KUMAR SINGH | October 26, 2025 9:02 PM

बिहारशरीफ. राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने बिहारशरीफ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन के पक्ष में जनता से समर्थन की अपील की. उन्होंने कहा कि बिहार का फैसला अब गुजरात के व्यापारी नहीं, बल्कि बिहार का बेटा तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी और बिहार कांग्रेस के नेता करेंगे. इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि बिहार की राजनीति को अपनी उंगलियों पर नचाने की कोशिश करने वाले गुजरात के व्यापारी इस राज्य की आत्मा को कभी नहीं समझ सकते. उन्होंने शायराना अंदाज में कहा, अदावत है, बगावत है, परिंदा है और शिकारी है, लेकिन इन सबों पर मोहब्बत अभी भी भारी है. उन्होंने कहा कि राजनीति में नफरत नहीं, बल्कि मोहब्बत और भाईचारे की जीत होगी. उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि फुटबॉल के मैच में हर खिलाड़ी गोल नहीं करता, गोल करने की जिम्मेदारी किसी एक को मिलती है और इस बार वह जिम्मेदारी ओमैर खान को मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है