Bihar Weather : सर्द पछुआ हवा ने बिहार में बढ़ायी कनकनी, नालंदा में 11 डिग्री तक पहुंचा न्यूनतम पारा

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार ठंड का यह सिलसिला अभी जारी रहने की संभावना है. पारा के और खिसकने की संभावना है. हालांकि दिन में धूप निकलती है, लेकिन दिन - प्रतिदिन धूप का असर कम होता जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2022 4:39 AM

Bihar Weather : सर्द पछुआ हवा से नालंदा जिले का तापमान लगातार लुढ़कता जा रहा है. मंगलवार को जिले का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री व अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पारा के खिसकने से ठंड व कनकनी तेज हो गयी है. पिछले दो -तीन दिनों से तेज पछुआ हवा बह रही है. इसकी वजह से ठंड सताने लगी है. लोग सर्दी – खांसी के शिकार हो रहे हैं.

ठंड का सिलसिला अभी जारी रहने की संभावना है

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार ठंड का यह सिलसिला अभी जारी रहने की संभावना है. पारा के और खिसकने की संभावना है. हालांकि दिन में धूप निकलती है, लेकिन दिन – प्रतिदिन धूप का असर कम होता जा रहा है. तेज पछुआ हवा की वजह से धूप भी लोगों को राहत नहीं दे पा रही है. सुबह – शाम में लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेने लगे हैं. स्वेटर, कोट, मफलर, जूते पहनकर लोग घर से निकलने को मजबूर हैं.

असावधानी से तबीयत बिगड़ सकती है

चिकित्सकों की माने तो इस मौसम में एहतियात बरतना बहुत जरूरी है. थोड़ी सी असावधानी से तबीयत बिगड़ सकती है. इस मौसम में बच्चों व बुजुर्गों की सेहत का ख्याल रखना जरूरी है. सांस, ब्लड शुगर, हार्ट के रोगियों को इस मौसम विशेष सतर्क रहने की जरूरत है. तबीयत खराब होने पर विशेषज्ञ चिकित्सक से संपर्क करना जरूरी है. ठंड बढ़ने से शहरी की गर्मी में गिरावट होती है. शरीर कभी – कभी इन परिस्थितियों के साथ तालमोल बिठा नहीं पाता है.

ठंड के मौसम में होने वाली बीमारियां

  • सर्दी,

  • जुकाम व बुखार,

  • टॉन्सिल की समस्या,

  • कान का इंफेक्शन,

  • जोड़ों का दर्द,

  • ब्रॉन्काइटिस चर्म रोग आदि

एक सप्ताह का संभावित तापमान

  • दिन – न्यूनतम – अधिकतम

  • मंगलवार – 11 डिग्री – 26 डिग्री

  • बुधवार – 11 डिग्री – 26 डिग्री

  • गुरुवार – 11 डिग्री – 26 डिग्री

  • शुक्रवार – 11 डिग्री – 26 डिग्री

  • शनिवार – 11 डिग्री – 27 डिग्री

  • रविवार – 12 डिग्री – 27 डिग्री

Next Article

Exit mobile version