Bihar News : बिहार में गायब हुई चीनी की 500 बोरियां, ट्रक चालक समेत अब तक तीन अरेस्ट

Bihar News : मामू-भगीना मोड़ के पास खाली ट्रक बरामद हुआ. प्राथमिकी के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. तीन मई को पटना से तीनों को पकड़ा गया.

By Ashish Jha | May 6, 2025 10:46 AM

Bihar News : पटना. बिहार में रास्ते से चीनी की 500 से अधिक बोरियां गायब हो गयी. 26 अप्रैल को बिहारशरीफ जिले में दीपनगर थाना क्षेत्र के मामू-भगीना मोड़ के पास एक लावारिस हालत में ट्रक मिला था. चालक भी गायब था. बाद में जानकारी हुई कि ट्रक पर लदी 600 बोरा चीनी गायब थी, वो सब गायब है. पुलिस ने अब इसका खुलासा किया है. इस मामले में ट्रक चालक समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनकी निशानदेही पर 55 बोरा चीनी बरामद की गयी है. सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि इसमें चालक की भी संलिप्तता थी. अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर बाकी बची चीनी को भी बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है.

गोपालगंज से चला था ट्रक

सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि बिचली खंदक मोहल्ला निवासी व्यवसायी सत्येन्द्र कुमार ने दीपनगर थाने में प्राथमिकी करायी थी. प्राथमिकी के अनुसार उन्होंने गोपालगंज से ट्रक पर 600 बोरा चीनी मंगवाया था. इसकी कीमत करीब 12 लाख 88 हजार रुपये थी. ट्रक 24 अप्रैल को गोपालगंज से रवाना हुआ था. 25 अप्रैल को चालक ने फतुहा पहुंचने की सूचना दी. इसके बाद से उसका मोबाइल बंद हो गया.

खाली ट्रक हुआ था बरामद

अगली सुबह मामू-भगीना मोड़ के पास खाली ट्रक बरामद हुआ. प्राथमिकी के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. तीन मई को पटना से तीनों को पकड़ा गया. खाजेकला थाना क्षेत्र के दुल्ली घाट निवासी सत्यप्रकाश राय, आलमगंज थाना क्षेत्र के जल्ला रोड निवासी प्रदीप कुमार व गुलजारबाग, चैलीटांड निवासी राकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. राकेश पटना के गल्ला व्यवसायी गोलू कुमार का भाई है. उसी ने इसकी साजिश रची थी. पूछताछ में पता चला कि फतुहा से चीनी को अलग-अलग स्थानों पर भेज दिया गया था.

Also Read: Bihar News: बिहार ने 20 वर्षों में ऊर्जा के क्षेत्र में रचा इतिहास, उत्पादन क्षमता में की 7 गुना वृद्धि