नीतीश के नेतृत्व में बिहार तेजी से बढ़ रहा आगे

आगामी 23 सितंबर को हिलसा शहर के रामबाबू हाई स्कूल मैदान में होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर जदयू नेत्री अमृता प्रीतम लगातार ग्रामीण इलाकों का दौरा कर रही हैं.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 19, 2025 9:10 PM

करायपरसुराय. आगामी 23 सितंबर को हिलसा शहर के रामबाबू हाई स्कूल मैदान में होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर जदयू नेत्री अमृता प्रीतम लगातार ग्रामीण इलाकों का दौरा कर रही हैं. शुक्रवार को वे करायपरसुराय प्रखंड के चन्दकुरा गांव पहुंचीं, जहां ग्रामीणों से मुलाकात की. यहां ग्रामीणों ने पिछले चुनाव से ही “रोड नहीं तो वोट नहीं ” का बैनर लगाया था. अमृता प्रीतम ने उनकी समस्याओं को सुना और अपनी निजी कोष से सड़क रिपेयरिंग का कार्य शुरू करवाया. आश्वासन मिलने पर ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का बैनर हटा दिया. उन्होंने ग्रामीणों से लोकतंत्र के पर्व में मतदान करने की अपील की. अमृता प्रीतम ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है. आने वाले विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से एनडीए सरकार बनेगी और विकसित बिहार का सपना साकार होगा. उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए बड़ी संख्या में शामिल होने का आग्रह किया. इस मौके पर जदयू उपाध्यक्ष अवधेश प्रसाद, राजीव रंजन उर्फ टूना कुमार, साधु शरण प्रसाद, अनुज कुमार, रौशन कुमार, विनय कुमार, मुना कुमार, धर्मवीर कुमार पटेल, लालबाबू प्रसाद, धनंजय कुमार, शंकर पासवान, सरयुग प्रसाद, परमानंद सिंह, मंटू कुमार, सत्येंद्र कुमार, शिवनारायण प्रसाद सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है