20 साल बाद पिछड़ा राज्य है बिहार : प्रशांत किशोर

जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी जी कहते हैं कि हम सस्ता डेटा दे रहे हैं, लेकिन हमें रोजगार चाहिए़ गुजरात में मजदूरी कर रहे अपना बेटा वापस चाहिये़

By SANTOSH KUMAR SINGH | November 1, 2025 9:48 PM

बिहारशरीफ/ राजगीर/ सिलाव/ अस्थावा/ परबलपुर. जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी जी कहते हैं कि हम सस्ता डेटा दे रहे हैं, लेकिन हमें रोजगार चाहिए़ गुजरात में मजदूरी कर रहे अपना बेटा वापस चाहिये़ प्रशांत किशोर ने यह बातें शनिवार को नालंदा जिले के बिहारशरीफ, राजगीर, नालंदा, हिलसा एवं अस्थावां विधानसभा क्षेत्र में अपने रोड शो के दौरान कही़ उन्होंने आगे कहा कि गुजरात के लिए 1 लाख करोड़ की बुलेट ट्रेन बन रही है और बिहार के बच्चों को छठ में घर आने के लिए पैसेंजर ट्रेन में भी जगह नहीं मिल रही है़ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार 20 साल के शासन के बाद अब शारीरिक और मानसिक तौर पर थक गए हैं और उनके अफसर बिहार को लूट रहे हैं. ””””””””लोगों ने जंगलराज हटाने के लिए नीतीश को चुना था, फिर से वही स्थिति बन गई है.”””””””” प्रशांत किशोर ने जनसुराज को एक नए विकल्प के तौर पर पेश करते हुए कहा कि अब लालू के डर से मोदी को या मोदी के डर से लालू को वोट देने की जरूरत नहीं है. उन्होंने लोगों से अच्छे उम्मीदवार को चुनने की अपील करते हुए कहा कि अगर जन सुराज का उम्मीदवार भी अच्छा नहीं है तो उसको भी हराइए. जनसुराज जीते या न जीते, बिहार जीतना चाहिए. उन्होंने एनडीए के घोषणा पत्र पर भी सवाल उठाया़ उन्होंने कहा कि एनडीए 20 साल से सरकार में है, उन्हें घोषणा पत्र नहीं, बल्कि रिपोर्ट कार्ड जारी करना चाहिए़ उन्हें बताना चाहिए कि 20 साल में क्या किया. उन्होंने कहा कि 2005 में जब नीतीश कुमार सीएम बने थे, तब भी बिहार देश का सबसे गरीब राज्य था और 20 साल बाद आज भी सबसे गरीब और पिछड़ा राज्य है, यही उनका रिपोर्ट कार्ड है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है