घर के आगे से दिनदहाड़े बाइक की चोरी
नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र में एक बार फिर से बाइक चोर के गिरोह ने आतंक मचाना शुरू कर दिया है.
बरबीघा. नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र में एक बार फिर से बाइक चोर के गिरोह ने आतंक मचाना शुरू कर दिया है. कुछ दिनों की शांति के बाद फिर से बाइक चोरी की घटना में बढ़ोतरी हो गई है. ताजा मामला बरबीघा नगर क्षेत्र के गंगाचक मोहल्ला से जुड़ा हुआ है, जहां दिनदहाड़े घर के आगे खड़ी बाइक को चोर ले भागे. मामले को लेकर पीड़ित के द्वारा बरबीघा थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. जानकारी के मुताबिक जिले के राजोपुर गांव के रहने वाले मधु नट के पुत्र संजय नट राजमिस्त्री का काम करते हैं. वह गंगाचक मोहल्ला में मकान बनाने हेतु प्रत्येक दिन बाइक से काम करने के लिए पहुंचता था. गुरुवार को हुआ घर के आगे बाइक लगाकर काम कर रहा था. इस दौरान दो अज्ञात चोरों ने बाइक की चोरी कर ली. चोरी की घटना पास के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. मामले को लेकर थाना अध्यक्ष गौरव कुमार ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
