भूटान के गृह मंत्री व धार्मिक गुरु ने किया जू और नेचर सफारी का भ्रमण

भूटान के गृह मंत्री ल्योनपो शेरिंग, धार्मिक गुरु लोपोन संग-नगाग येशे दोर्जे रिनपोछे तथा पुनाखा से आये वरिष्ठ धार्मिक प्रतिनिधिमंडल द्वारा राजगीर के जू सफारी और नेचर सफारी का भ्रमण बुधवार को किया गया है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 10, 2025 9:13 PM

राजगीर. भूटान के गृह मंत्री ल्योनपो शेरिंग, धार्मिक गुरु लोपोन संग-नगाग येशे दोर्जे रिनपोछे तथा पुनाखा से आये वरिष्ठ धार्मिक प्रतिनिधिमंडल द्वारा राजगीर के जू सफारी और नेचर सफारी का भ्रमण बुधवार को किया गया है. भूटानी मेहमानों ने सफारी भ्रमण के दौरान शेर, बाघ, तेंदुआ, भालू एवं शाकाहारी वन्यप्राणियों के इन्क्लोजर को नज़दीक से देखा. उनके व्यवहार को समझने का अवसर उन्हें मिला. उन्होंने वन्यजीवों की सुरक्षा, उनके प्राकृतिक आवास को संरक्षित रखने और पर्यटन को बढ़ावा देने में जू सफारी प्रबंधन की पहल की सराहना की. सफारी पहुंचने पर अतिथियों का स्वागत उप-निदेशक अजय कुमार, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजीत कुमार और वनों के क्षेत्र पदाधिकारी शिवम सिन्हा द्वारा पुष्पगुच्छ देकर किया गया. पदाधिकारियों ने उन्हें सफारी की कार्यप्रणाली, पर्यटकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं और संरक्षण संबंधी प्रयासों की विस्तार से जानकारी दी. इस अवसर पर भूटान के अतिथियों ने कहा कि राजगीर जू सफारी और नेचर सफारी केवल पर्यटन स्थल नहीं, बल्कि वन्यजीव संरक्षण और प्राकृतिक परिवेश को संजोने का एक उत्कृष्ट प्रयास है. उन्होंने इसे “संरक्षण और पर्यटन का संगम” बताते हुए कहा कि इस मॉडल को अन्य स्थानों पर भी अपनाना चाहिए, ताकि जैव विविधता संरक्षित रहे और पर्यटन के अवसर बढ़ें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है