बिंद के छह स्कूलों के एचएम से बीइओ ने मांगा स्पष्टीकरण
जिले के बिन्द प्रखंड अंतर्गत छह विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के द्वारा विभाग से उपलब्ध कराए गए टैबलेट का ई- शिक्षा कोष पोर्टल पर निबंधन नहीं कराया गया है.
बिहारशरीफ. जिले के बिन्द प्रखंड अंतर्गत छह विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के द्वारा विभाग से उपलब्ध कराए गए टैबलेट का ई- शिक्षा कोष पोर्टल पर निबंधन नहीं कराया गया है. इससे भविष्य में इन स्कूलों के छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने में कठिनाई होगी. इसे ध्यान में रखते हुए बिन्द प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा सभी छह विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण की गई है. उन्होने कहा है कि यह आपके कार्य के प्रति लापरवाही एंव अनुशासनहीनता का द्योतक है. स्पष्टीकरण का 24 घंटे के भीतर उचित जवाब नहीं मिलने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा कार्रवाई के लिए अपने उच्च- अधिकारियों को लिखा जाएगा. पोर्टल पर टैबलेट का निबंध नहीं करने वाले विद्यालयों में मध्य विद्यालय मसिया, मध्य विद्यालय अमरावती, मध्य विद्यालय उत्तरथू, प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर, प्राथमिक विद्यालय मसिया बिगहा तथा प्राथमिक विद्यालय बेलदरिया कुशहर के नाम शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
