दीपावली व छठ पर्व के पूर्व बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति
शनिवार को हिलसा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी एवं निजी विद्यालयों में दीपावली और छठ पर्व के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
हिलसा. शनिवार को हिलसा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी एवं निजी विद्यालयों में दीपावली और छठ पर्व के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. बच्चों ने रंग-बिरंगी रंगोलियां बनाईं और छठ पर्व की झांकियों के माध्यम से सांस्कृतिक विविधता प्रस्तुत की. राममूर्ति नगर स्थित गोल्डन वैली किड्स कैसल स्कूल में बच्चों ने छठ पर्व पर आकर्षक झांकी प्रस्तुत की. विद्यालय के निदेशक संतोष कुमार और प्रधानाचार्या अर्चना कुमारी ने कहा कि छठ पर्व हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है, जो हमारी संस्कृति और परंपरा को सहेजता है. देव नगर स्थित वीपीएस पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार ने दीपावली और छठ के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दीपावली हमें अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ने की प्रेरणा देती है. स्टेशन रोड स्थित किडजी स्कूल में भी बच्चों ने छठ पर्व पर झांकियां प्रस्तुत कीं. इस अवसर पर निशांत रंजन और संजीव कुमार पांडेय ने कहा कि छठ पर्व प्रकृति से जुड़ाव, श्रद्धा और सद्भाव का प्रतीक है. चिकसौरा रोड स्थित सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल के निदेशक शंभू शरण सिंह ने कहा कि छठ पर्व की महिमा अपरंपार है, यह सूर्य देव और छठी मैया की आराधना का पर्व है. एपीएस पब्लिक स्कूल के निदेशक पवन कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों को त्योहारों के महत्व और परंपराओं से जोड़ते हैं. शहर के अन्य विद्यालयों जैसे सनशाइन एजुकेशनल सर्विस संस्थान, डीपीएस पब्लिक स्कूल, गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, मध्य विद्यालय मई, मध्य विद्यालय मनपुरवा, ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल, आरपीएस मेमोरियल स्कूल, कैरियर पब्लिक स्कूल, न्यू आदर्श विद्या मंदिर, नंदकेश्वर सिंह उच्च विद्यालय, मदर टेरेसा स्कूल, विद्या विहार लालसे विगहा, डीएवी प्रोग्रेसिव स्कूल, राज कंप्यूटर सेंटर, मूनलाइट प्रोग्रेसिव स्कूल, कृष्ण सुदर्शन पब्लिक स्कूल, आनंद विद्यापीठ, सान्वी इंटरनेशनल स्कूल और इंडियन पब्लिक स्कूल में भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए. विद्यालयों के निदेशकों और प्रधानाध्यापकों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों में धार्मिक आस्था, सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक परंपराओं के प्रति जागरूकता बढ़ती है. फोटो : दीपावली एवं छठ पर्व पर निजी विद्यालय में बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
