स्नातक विधान परिषद निर्वाचन के लिए 10 तक बनें मतदाता

स्नातक अधिकार मंच के संयोजक दिलीप कुमार ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि वर्ष 2026 में होनेवाले स्नातक विधान परिषद चुनाव के लिए मतदाता बनने की प्रक्रिया चल रही थी.

By SANTOSH KUMAR SINGH | November 26, 2025 9:02 PM

बिहारशरीफ. स्नातक अधिकार मंच के संयोजक दिलीप कुमार ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि वर्ष 2026 में होनेवाले स्नातक विधान परिषद चुनाव के लिए मतदाता बनने की प्रक्रिया चल रही थी. पूर्व में 6 नवंबर 2025 तक ही मतदाता बने के लिए समय निर्धारित किया गया था. 6 नवंबर तक बनाए गए वोटरों का प्रथम सूची का प्रकाशन निर्वाचन आयोग के द्वारा 25 नवंबर निर्धारित 5 था. वह विगत 25 नवंबर को सभी जिला के उपनिर्वाचन पदाधिकारी के यहां प्रकाशित हो चुका है. इसके साथ ही साथ पुनः उन बने हुए वोटरों को दावा आपत्ति का समय 10 दिसंबर तक दिया गया है. 6 नवंबर तक जो भी वोटर बने हैं, वे अपने-अपने प्रखंडों एवं जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी के यहां जाकर अपना नाम देख सकते हैं. यदि उसमें उनका नाम नहीं है तो इस विषय पर अपना दावा आपत्ति का फॉर्म 7 एवं 8 भरकर दावा आपत्ति कर सकते हैं. इसके साथ ही साथ जो भी वोटर बनने से चूक गए हैं, वह फॉर्म 18 भरकर अपने-अपने प्रखंडों, जिला एवं कमिश्नरी में फार्म जमा कराकर वोटर बन सकते हैं. स्नातक अधिकार मंच के संयोजक दिलीप कुमार ने बताया कि वर्ष 2022 तक स्नातक अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके लोग भी अपने हक एवं अधिकार की लड़ाई के लिए इस बार स्नातक वोटर अवश्य बनें.उन्होंने कहा की पूर्व में भी सन 2020 के स्नातक चुनाव के लिए स्नातक अधिकार मंच ने वोटरों को जागरूक करने का कार्य किया था. इस बार भी सभी प्रखंडों एवं पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के तीनों जिलों में स्नातक अधिकार मंच के कार्यकर्ता जाकर वोटर जागरूकता का कार्यक्रम चलाए हैं. यह कार्यक्रम पुनः 10 दिसंबर तक मंच के सदस्यों के द्वारा चलाया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है