ब्यूटी पार्लर संचालिका ने की आत्महत्या
सिलाव बाजार स्थित शहनाज ब्यूटी पार्लर की संचालिका अर्चना कुमारी बर्मा ने अपने जन्मदिन की रात जहर खाकर आत्महत्या कर ली.
सिलाव : सिलाव बाजार स्थित शहनाज ब्यूटी पार्लर की संचालिका अर्चना कुमारी बर्मा ने अपने जन्मदिन की रात जहर खाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतका के पति विरेंद्र कुमार ने बताया कि 8 जुलाई को अर्चना का जन्मदिन था. पूरे उत्साह से घर में केक काटा गया, पकवान बनाए गए. लेकिन रात में जब सभी सोने चले, तो कुछ देर बाद अर्चना अचानक उल्टी करने लगी. तबीयत बिगड़ते देख उसे तत्काल पावापुरी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. इलाज के दौरान अर्चना ने खुद बताया कि उसने सल्फास की गोली खा ली है. उपचार के क्रम में ही उसकी मौत हो गयी. पति विरेंद्र कुमार के मुताबिक, अर्चना ने अपने ही परिवार के एक व्यक्ति को चार लाख रुपये सूद पर दिए थे. यह पैसा उसने परिवार के ही किसी सदस्य की सरकारी नौकरी लगवाने के लिए एक व्यक्ति को दिया था. लेकिन न तो नौकरी मिली और न ही पैसा वापस मिला. सूद पर लिया गया पैसा दिन-ब-दिन बढ़ता गया और मनी लेंडर की ओर से दबाव भी बढ़ने लगा. इस आर्थिक तनाव ने अर्चना को अंदर ही अंदर तोड़ दिया था. विरेंद्र ने बताया कि उन्होंने कई बार पत्नी को समझाया कि चार लाख से अमीर नहीं बना जा सकता, हम दोनों मिलकर कर्ज चुका देंगे. लेकिन अर्चना लगातार मानसिक दबाव में जी रही थी. घटना की सूचना मिलते ही सिलाव थाना अध्यक्ष मो. इरफान खान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
