चोरी के आरोप में युवक की पिटाई, पुलिस को सौंपा

शहर चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है, बाइक की चोरी, मोबाइल छिनतई एवं घर में चोरी अब आम बात हो गई है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 29, 2025 9:43 PM

हिलसा. शहर चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है, बाइक की चोरी, मोबाइल छिनतई एवं घर में चोरी अब आम बात हो गई है. हिलसा थाना क्षेत्र अंतर्गत मानपुर गांव में एक मकान में चोरी कर भाग रहे एक चोर को शक के आधार पर ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ा और मारपीट कर व बंधक बनाकर थाना को सुपुर्द कर दिया. घटना के संबंध में गृह स्वामी इंद्रजीत कुमार ने बताया कि शनिवार की रात्रि करीब साढ़े 11 बजे चोर मकान की छत से दाखिल हुआ और पेटी का ताला तोड़कर उसमें रखा आभूषण चोरी कर घर के बाहर दूसरा मकान में छत पर चढ़कर सीसीटीवी की वायर को दांत से से काटकर नीचे गिरा दिया. सभी घर में सो रहा था लेकिन किसी को आभास तक नहीं हुआ. तभी छत पर खट खूट के आवाज सुनकर नींद खुल गई जहां देखे कि छत से एक युवक कूदकर भगाने लगा. शोर गुल करते हुए भागते हुए चोर का पीछा किया. इसी दौरान गांव में जाग हो गया और दर्जनों ग्रामीण भागते हुए चोर को रंगे हाथ धर दबोचा गया. लेकिन इस दौरान चोर का अन्य दो – तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा. ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए चोर से पूछे जाने पर उसने अपना नाम रिंटू कुमार जहानाबाद जिला के रकशीया गांव के रहने वाला बताया. पकड़े गए चोर को ग्रामीणों ने दोनों पैर बांधकर जमकर धुनाई किया जिसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया. चोरी की घटना के उपरांत मकान के कमरे की तलाशी ली गई तो देखा गया सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है और पेटी खुला है. उसमें रखे 50 हजार रुपया नगद, एक सोना की चैन और कानवाली भी गायब है और कैमरा को तोड़कर नीचे गिरा दिया है. वही युवक की पिटाई का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि युवक को गृहस्वामी के पुत्र ने ही बुलाया था. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है