सिलाव में दिव्यांगजनों को मिला बैट्री चालित ट्राइसाइकिल

शुक्रवार को सिलाव प्रखंड परिसर में समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | April 11, 2025 10:23 PM

सिलाव. शुक्रवार को सिलाव प्रखंड परिसर में समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर क्षेत्र के पाँच दिव्यांगजनों को निःशुल्क बैट्री चालित ट्राईसाईकिल प्रदान की गई, जिससे उनके जीवन में नई उम्मीदों का संचार हुआ. शिविर का उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और सांसद कौशलेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया. उन्होंने लाभार्थियों को ट्राईसाईकिल सौंपते हुए कहा कि सरकार का यह प्रयास दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सार्थक कदम है. इससे न केवल उनके आवागमन में सुविधा होगी, बल्कि समाज में उनकी सहभागिता भी बढ़ेगी. मंत्री श्रवण कुमार ने अपने संबोधन में कहा, “मुख्यमंत्री की यह महत्वाकांक्षी योजना दिव्यांगजनों के जीवन में बदलाव लाने की एक बड़ी पहल है. हमारा प्रयास है कि इस योजना का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे. ऐसे शिविरों का आयोजन आगे भी जारी रहेगा. सांसद कौशलेंद्र कुमार ने भी सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि दिव्यांगजनों की सेवा ही सच्ची सेवा है. उन्होंने स्थानीय प्रशासन से अपील की कि सभी पात्र लाभार्थियों की पहचान कर उन्हें योजना से जोड़ने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाए. शिविर में जदयू प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार, पंकज कुमार सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और आम नागरिक उपस्थित रहे. शिविर का माहौल उत्साह और सेवा-भाव से परिपूर्ण रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है