बरबीघा रेफरल अस्पताल के प्रभारी को मिला सम्मान
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे कायाकल्प योजना के तहत बेहतर प्रदर्शन को लेकर बरबीघा रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ फैसल अरशद, डॉ फातिमा और रेफरल अस्पताल प्रबंधक त्रिलोकी नाथ पांडे को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया है.
शेखपुरा.स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे कायाकल्प योजना के तहत बेहतर प्रदर्शन को लेकर बरबीघा रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ फैसल अरशद, डॉ फातिमा और रेफरल अस्पताल प्रबंधक त्रिलोकी नाथ पांडे को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया है. प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र श्रेणी में रेफरल अस्पताल बरबीघा ने पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफलता पाई है. इस संबंध में प्राप्त जानकारी में बताया गया कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने इन सभी के कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण कार्य में अथक परिश्रम, समर्पण और सेवा भावना को लेकर इन सभी को हार्दिक बधाई दी. उनके कार्यों के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में स्वच्छता, गुणवत्तापूर्ण सेवा, रोगी कल्याण एवं प्रबंधन के सभी मानकों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की. इनकी दूरदर्शिता, नेतृत्व कौशल और भावना से रेफरल अस्पताल को न केवल सुचारू रूप से संचालित करने बल्कि राज्य में सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य केंद्रों की सूची में शामिल करने का गौरव प्राप्त किया. कायाकल्प पुरस्कार का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्टता को मान्यता देना है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि स्वास्थ्य केंद्र इस सम्मान का पूर्ण पात्र है. यहां संक्रमण नियंत्रण, साफ सफाई, रोगी संतुष्टि के साथ-साथ पर्यावरणीय सतता जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में उत्कृष्ट मानक स्थापित किया है. जो राज्य के दूसरे स्वास्थ्य केंद्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत है. स्वास्थ्य मंत्री ने इन सभी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके अथक कार्य से स्थानीय नागरिकों का स्वास्थ्य बेहतर हुआ है. सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में दी जा रही सेवाओं के प्रति विश्वास दृढ़ हुआ है. उन्होंने इन सभी को आगे भी इसी प्रकार पूरे लगन के साथ समाज और स्वास्थ्य सेवाओं में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते रहने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
