पूजा के दौरान डीजे के उपयोग पर रोक

आगामी लक्ष्मी पूजा और छठ महापर्व के शांतिपूर्ण एवं सफल आयोजन को लेकर शुक्रवार को अस्थावां थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | October 17, 2025 9:56 PM

अस्थावां. आगामी लक्ष्मी पूजा और छठ महापर्व के शांतिपूर्ण एवं सफल आयोजन को लेकर शुक्रवार को अस्थावां थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक उत्तम कुमार ने की. बैठक में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, पूजा समिति सदस्यों, ग्राम प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने भाग लिया. थानाध्यक्ष ने कहा कि लक्ष्मी पूजा आपसी भाईचारे और सौहार्द का पर्व है, इसे शांति और अनुशासन के साथ मनाया जाए. उन्होंने बताया कि प्रशासन की प्राथमिकता क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना और कानून का पालन सुनिश्चित करना है, जिसके लिए आम जनता का सहयोग जरूरी है. थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि इस वर्ष पूजा के दौरान डीजे के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. किसी भी समिति या संचालक द्वारा नियम का उल्लंघन करने पर उपकरण जब्त कर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए अनुमंडल पदाधिकारी से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा. पूजा पंडालों में केवल सीमित ध्वनि स्तर वाले साउंड सिस्टम की अनुमति दी जाएगी. स्थानीय लोगों और पूजा समितियों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया. सभी ने आश्वासन दिया कि वे पर्व के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे और किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देंगे. यदि कोई असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करे तो तुरंत सूचना दे. बैठक में उपस्थित ग्राम प्रमुखों, बुद्धिजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराया. थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि समस्याओं का समाधान समय पर किया जाएगा ताकि पर्व के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है