भैंस चराने के विवाद में चली लाठियां, कई जख्मी
टाउन थाना क्षेत्र के कारे गांव में भैंस चराने को लेकर जमकर विवाद हुआ. इस विवाद के दौरान दो पक्षों के बीच लाठियां भी चली.
शेखपुरा. टाउन थाना क्षेत्र के कारे गांव में भैंस चराने को लेकर जमकर विवाद हुआ. इस विवाद के दौरान दो पक्षों के बीच लाठियां भी चली. इस घटना में सोनू चौधरी एवं उनके पुत्र चंदन चौधरी, सुरेंद्र चौधरी और पत्नी लाल मुनी देवी सहित अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया. बुधवार की दोपहर हुई घटना की जानकारी देते हुए जख्मी ललमुनी देवी ने बताया कि गांव के ही अशोक कुमार, नंदे चौधरी, सोनी देवी ने उनके खेत में लगे फसल को भैंस से चरवा दिया. यह घटना कारे गांव के देवी स्थान स्थित मुसहरी टोले में हुआ. फसल चराने का विरोध करने पर आरोपी पक्ष के लोगों ने गाली गलौज शुरू कर दिया. विरोध के दौरान अपने अन्य लोगों के साथ जुडटकर पहुंचे. आरोपियों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया. पीडिता ने बताया कि घटना की सूचना टाउन थाना पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
