क्वार्टर फाइनल में आजाद हिंद क्लब विजयी
आजाद हिंद क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित जिला क्रिकेट टूर्नामेंट क्वार्टर फाइनल के मुकाबले संपन्न हो गया.
शेखपुरा. आजाद हिंद क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित जिला क्रिकेट टूर्नामेंट क्वार्टर फाइनल के मुकाबले संपन्न हो गया. क्वार्टर फाइनल के दूसरा मैच फिजिकल एकैडमी बनाम आजाद हिंद क्लब के बीच खेला गया. इसमें आजाद हिंद क्लब द्वारा टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए फिजिकल एकैडमी को 15.2 ओवर में 190 रन पर ऑल आउट कर दिया. जिसमें सचिन के 36 और सोनू के 27 रन शामिल रहे. आजाद हिंद क्रिकेट क्लब की ओर से गणपत ने दो और सत्येंद्र घोटे ने तीन विकेट के लिए. बाद में उतरी लक्ष्य का पीछा करते हुए आजाद हिंद क्रिकेट क्लब ने 13.3 ओवर में 6 विकेट पर 194 रन बनाकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गया. शुभम कैलिस ने 76 और सौरभ ने 26 रन का योगदान दिया. फिजिकल अकादमी की ओर से पवन ने तीन और सोनू ने दो विकेट लिए. शुभम कैलिस को बेहतर बल्लेबाजी और गेंदबाजी को लेकर प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. इसी प्रकार क्वार्टर फाइनल के तीसरे मुकाबले में डीएमसीसी और पचना पहलवान टीम के बीच खेला गया. पचना की टीम टॉस जीतकर डीएमसीसी को 200 रन पर रोक दिया. जिसमें टुन्ना के 93 और आकाश के 26 रन शामिल रहे. पचना की ओर से सोफी और कासिम में दो -दो विकेट झटके. बैटिंग के लिए बाद में उतरी पचना की टीम 12.4 ओवर में 116 रन पर ढेर हो गई. जिसमें गौरव के 33 और विक्की के 23 रन किसी काम के नहीं आए. पचना को हार का मुंह देखना पड़ा. डीएमसीसी की ओर से किशोर ने चार विकेट और टुन्ना ने तीन विकेट झटके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
