जेंडर आधारित हिंसा को लेकर किया गया जागरूक

महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | December 5, 2025 9:13 PM

शेखपुरा. महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें डीएसपी मुख्यालय ने भाग लेकर लोगों को जागरूक किया. 16 दिवसीय विशेष अभियान एवं 100 दिवसीय बाल-विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत यह कार्यक्रम सिरारी महादलित टोला, मध्य विद्यालय गगौर में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में लैंगिक समानता, बाल सुरक्षा कानूनों, जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम तथा बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ अभियान एवं बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की समझ को बढ़ाना था. इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक के द्वारा साईबर सुरक्षा के विषय पर लोगों को जागरूक किया गया. इसके साथ ही लैंगिक भेदभाव के दुष्प्रभाव, पोस्को एक्ट के तहत बच्चों के अधिकार, सुरक्षा के प्रावधान एवं दंड, बालकों व बालिकाओं के लिए उपलब्ध विशेष सुरक्षा एवं संरक्षण उपाय बताए.कार्यक्रम में बालिकाओं को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन किट तथा छोटी बालिकाओं को बेबी किट वितरित किया गया. इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास निगम के कर्मी तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राए की सहभागिता रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है