पशुओं को बीमारी से बचाने को किया जागरूक

चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत मताल चौक पर नुक्कड़ नाटक के द्वारा पशुपालकों को पशुधन का क्षति एवं बीमारी से कैसे बचाएं इसके प्रति जागरूक किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 25, 2025 9:13 PM

चेवाड़ा. चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत मताल चौक पर नुक्कड़ नाटक के द्वारा पशुपालकों को पशुधन का क्षति एवं बीमारी से कैसे बचाएं इसके प्रति जागरूक किया गया. नाटक के द्वारा बताया गया की पशु बीमार होने पर ओझा के पास न जाएं. उसके लिए विभाग के द्वारा एक टाल फ्री नंबर 1962 लाया गया है. कोई भी समस्या हो तो अपने पशुधन को नजदीकी पशु चिकित्सालय लाएं या 1962 पर कॉल करें. पुरी टीम पशु चिकित्सक के साथ एमभीयु टीम आपके द्वार पर जाएगी एवं पशु धन का उचित सलाह एवं इलाज करेगी. साथ ही साथ योजनाओं की भी जानकारी दिया गया. चेवाडा के एकाढ़ा,लोहान में नुक्कड़ नाटक किया गया. इस दौरान डॉ अंजनी कुमार सिन्हा, डॉक्टर नवीन कुमार, पारा भेट सूरज कुमार, अविनाश कुमार इत्यादि लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है