पोलियो उन्मूलन को लेकर किया जागरूक

रोटरी नालंदा की ओर से रविवार को रांची रोड स्थित कल्याण ज्वेलर्स के पास “एंड पोलियो नाउ रैली” का आयोजन किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | November 2, 2025 9:25 PM

बिहारशरीफ. रोटरी नालंदा की ओर से रविवार को रांची रोड स्थित कल्याण ज्वेलर्स के पास “एंड पोलियो नाउ रैली” का आयोजन किया गया. रैली का मुख्य नारा था “दो बूंद दवा, पोलियो हवा”, जिसका उद्देश्य लोगों को पोलियो उन्मूलन के प्रति जागरूक करना था. कार्यक्रम की शुरुआत रोटरी के पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से रैली को हरी झंडी दिखाकर की गई. रैली में रोटरी सदस्यों ने हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर शहरवासियों से पोलियो की खुराक हर बच्चे को अवश्य पिलाने की अपील की. इस मोके पर रो. शशिकांत गुप्ता ने कहा कि इस रैली का नारा था “दो बूंद दवा, पोलियो हवा”. रोटरी नालंदा विश्व पोलियो दिवस के अवसर पर पोलियो उन्मूलन के लिए अपने अटूट प्रयासों को जारी रखने का संकल्प लिया हैं. रोटरी ने 1979 से पोलियो उन्मूलन के लिए काम कर रहा है, और रोटरी के प्रयासों ने दुनिया भर में पोलियो के मामलों में 99.9% की कमी लाने में मदद की है. रोटरी ने दुनिया भर में 2.5 अरब से अधिक बच्चों को पोलियो के खिलाफ टीका लगाया है. रोटरी के प्रयासों ने भारत को 2014 में पोलियो मुक्त बनाने में मदद की, और अब हम दुनिया भर में पोलियो उन्मूलन के लिए काम कर रहे हैं. रोटरी इंटरनेशनल का यह वैश्विक अभियान “एंड पोलियो नाउ” अभी भी जारी है. संगठन का लक्ष्य पूरे विश्व से पोलियो को जड़ से समाप्त करना है. हालांकि भारत को पोलियो मुक्त घोषित किया जा चुका है, लेकिन अभी भी पड़ोसी देश पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पोलियो के कुछ मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में रोटरी का यह प्रयास जागरूकता को निरंतर बनाए रखने का संदेश देता है. कार्यक्रम में परियोजना अध्यक्ष आई.पी.पी. रो. राजा बाबू, अध्यक्ष रो. डॉ. अवधेश कुमार, सचिव रो. राजीव रंजन, सहायक गवर्नर ज़ोन 10 रो. डॉ. अजीत कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष रो. आदित्य कुमार, रो. दिग्विजय नारायण सिंह, रो. सुधीर कुमार, रो. संजीत कुमार, रो. डॉ. कुमार सौरभ, रो. ओमप्रकाश, रो. पूजा कुमारी, रो. विनिता देवी और रो. रीता कुमारी सहित कई सदस्य मौजूद रहे. रैली के दौरान रोटरी नालंदा के सदस्यों ने “एंड पोलियो नाउ” लिखे 100 लाल गुब्बारे आकाश में उड़ाए. ये गुब्बारे पोलियो उन्मूलन के प्रति प्रतिबद्धता और सामूहिक संकल्प का प्रतीक रहे. कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने पोलियो मुक्त विश्व बनाने के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है