जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रति किया जागरूक
विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित गिरिहिंडा़ पहाड़ पर अवस्थित बाबा कामेश्वर नाथ शिवालय प्रांगण में पहुंचा.
शेखपुरा. विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित गिरिहिंडा़ पहाड़ पर अवस्थित बाबा कामेश्वर नाथ शिवालय प्रांगण में पहुंचा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अधिवक्ता आतोष कुमार सिंहा के नेतृत्व में प्राधिकार द्वारा पर्यटन के उद्देश्य से आए लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यों से अवगत कराया गया. वहां आने वाले सभी महिला पुरुष और युवक युवतियों के साथ-साथ बच्चों के अधिकार के बारे में जानकारी दी गई. खासकर महिलाओं को बताया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार उनकी हर कानूनी मदद मुफ्त में करने को तत्पर है. इसके अलावा गरीबी रेखा के नीचे बसर करने वाले जेल में बंद लोगों की भी कानूनी सेवा जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा मुफ्त किया जाता है. इसे लेकर प्राधिकार द्वारा 25 अधिवक्ताओं और 100 से ज्यादा स्वयंसेवकों का लंबा फौजी बना रखा है. जो सभी लोगों के मुफ्त कानूनी सेवा देने में तत्पर हैं. विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा लोगों के कानूनी हित की रक्षा के लिए समय पर आयोजित किए जाने वाले लोक अदालत और अभी 30 सितंबर तक चलने वाले राष्ट्रव्यापी मध्यस्थ अभियान में शामिल होकर उसमें अपने छोटे-छोटे मामले को निपटारे के बारे में जानकारी दी गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
