नगर निगम क्षेत्र में अधिकारियों ने किया फ्लैग मार्च

शहर में सरस्वती पूजा 2026 को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया.

बिहारशरीफ. शहर में सरस्वती पूजा 2026 को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया. शुक्रवार 2026 को सदर अनुमंडल पदाधिकारी, बिहारशरीफ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बिहारशफीर तथा पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) के नेतृत्व में बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया. फ्लैग मार्च के दौरान शहर के प्रमुख मार्गों, बाजारों और पूजा स्थलों का निरीक्षण किया गया. इसके अलावा शहर के विभिन्न मोहल्लों में भी संबंधित थाना की पुलिस टीम केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों के साथ पैदल मार्च करते हुए दिखाई दी. प्रशासन द्वारा पहले से चिन्हित संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल को विशेष रूप से तैनात किया गया है. सुबह से ही इन इलाकों में पुलिस की सक्रियता साफ नजर आई, जिससे आम लोगों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा. शहर के विभिन्न हिस्सों में पुलिस नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किए गए हैं, जहां सुबह से ही पुलिस अधिकारियों के साथ प्रशासनिक पदाधिकारी सक्रिय रूप से डटे रहे. नियंत्रण कक्षों से पूरे नगर क्षेत्र की सतत निगरानी की जा रही है. प्रशासनिक अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि वे पूजा के दौरान शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारे को बनाए रखें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SANTOSH KUMAR SINGH

SANTOSH KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >