अनुमंडलीय मिट्टी जांच प्रयोगशाला में चोरी का प्रयास

शहर के अनुमंडल सह प्रखंड कृषि कार्यालय में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. लगातार हो रही आपराधिक वारदातों से कार्यालय कर्मियों में भय का माहौल है.

राजगीऱ शहर के अनुमंडल सह प्रखंड कृषि कार्यालय में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. लगातार हो रही आपराधिक वारदातों से कार्यालय कर्मियों में भय का माहौल है. वहीं सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. ताजा घटना शनिवार की रात्रि की है, जब अज्ञात चोरों ने अनुमंडलीय मिट्टी जांच प्रयोगशाला को निशाना बनाते हुए खिड़की और दरवाजा तोड़कर भीतर घुसने तथा कीमती उपकरणों की चोरी करने का प्रयास किया. हालांकि संयोगवश एक कर्मी के मौके पर कार्यालय पहुंच जाने से बड़ा नुकसान होने से टल गया और चोर मौके से फरार हो गया. इस संबंध में सहायक निदेशक, रसायन मिट्टी जांच प्रयोगशाला, दुर्गा रंजन ने बताया कि अपराधी ने प्रयोगशाला के मुख्य दरवाजे में लगे ताले को ईंट से प्रहार कर तोड़ दिया. इसके अलावा कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है, ताकि घटना की पहचान न हो सके. उन्होंने बताया कि मिट्टी जांच प्रयोगशाला में करोड़ों रुपये मूल्य के अत्याधुनिक और महंगे उपकरण स्थापित हैं. यदि चोर प्रयोगशाला के अंदर पूरी तरह प्रवेश करने में सफल हो जाता, तो करोड़ों रुपये की संपत्ति की चोरी हो सकती थी. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना तुरंत राजगीर थाना को दी गई है. अज्ञात अपराधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. साथ ही उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज भी थानाध्यक्ष को सौंप दी गई है, ताकि अपराधी की पहचान कर कार्रवाई की जा सके. सहायक निदेशक ने कहा कि यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी दिसंबर माह में इस कार्यालय में तीन बार बीज चोरी की घटनाएं हो चुकी है. हर बार राजगीर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, लेकिन अब तक ठोस कार्रवाई नहीं होने से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व की चोरी की घटनाओं में जो युवक सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ था, वही युवक इस बार की घटना में भी नजर आ रहा है. इसके बावजूद थाना द्वारा उसे नाबालिग बताकर बार-बार छोड़ दिए जाने का आरोप लगाया गया है. इससे अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है. सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है. सहायक निदेशक ने अनुमंडल सह प्रखंड कृषि कार्यालय में हो रही लगातार चोरी की घटनाओं को बेहद चिंताजनक बताया है. पुलिस प्रशासन से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधी की शीघ्र पहचान कर उसे गिरफ्तार करने की मांग की है. उन्होंने कार्यालय परिसर में स्थायी सुरक्षा व्यवस्था तथा रात्रि गश्ती बढ़ाने की भी आवश्यकता जताई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SANTOSH KUMAR SINGH

SANTOSH KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >