बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास, आरोपित गिरफ्तार
स्थानीय थाना क्षेत्र में दो बच्चियों के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
हिलसा. स्थानीय थाना क्षेत्र में दो बच्चियों के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी गांव के ही चार व पांच साल की बच्ची को बहला फुसलाकर घर के पास एक कमरे में ले जाकर बुरी नियत से दुष्कर्म करने का प्रयास कर रहा था कि बच्ची विरोध करते हुए कमरे से बाहर निकलकर शोर मचाने लगी. आरोपित को जबतक लोग दबोच पाते कि मौका देखकर भाग खड़ा हुआ. थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि पीड़िता की मां के द्वारा आवेदन दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर किशोरी को मेडिकल जांच कराई गई है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपित नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
