दालान पर सो रहे व्यक्ति पर हमला, प्राथमिकी दर्ज

जिले के जयरामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुनेसरा गांव में दलान पर सो रहे एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | October 6, 2025 10:04 PM

बरबीघा. जिले के जयरामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुनेसरा गांव में दलान पर सो रहे एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया गया.मामले को लेकर पीड़ित परशुराम सिंह के पुत्र कृष्ण मुरारी के द्वारा स्थानीय थाना में चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है.पीड़ित ने ने बताया रविवार की रात्रि 9:30 बजे के आसपास गांव के रहने वाले वीरेंद्र पासवान, योगी पासवान, मिथुन पासवान और रमेश पासवान लाठी डंडा लेकर उनके दलाल पर पहुंचे और मारपीट करना शुरू कर दिया.उन्होंने बताया कि मामूली बात को लेकर सभी से बहस हो गई थी.इसी बात से नाराज होकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. यही नहीं घर के आगे खड़ी उनकी बाइक को भी लाठी डंडे से चूर दिया.पीड़ित को जब उसके पिता परशुराम सिंह छुड़ाने आए तो उनके साथ भी मारपीट और गाली गलौज किया गया. आरोपियों पर 25 हजार नगद लूट लेने का भी आरोप लगाया गया है. मामले को लेकर थाना अध्यक्ष पीयूष कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है. जल्द ही उचित जांच करके इस संबंध में कड़ी कार्रवाई की जाएगी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है