हाईकोर्ट के आदेश पर कब्जा हटाने गयी पुलिस टीम पर हमला
पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर नगर क्षेत्र के गोल्डन के समीप अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर बदमाशों ने पथराव कर हमला कर दिया.
शेखपुरा.पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर नगर क्षेत्र के गोल्डन के समीप अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर बदमाशों ने पथराव कर हमला कर दिया.जिससे इस घटना में पुलिस पदाधिकारी और जवान के साथ आम लोगों सहित कुल दस लोग घायल हो गए. जिससे पुलिस पदाधिकारी एएसआई पंचानन सिंह, एएसआई मनोहर प्रसाद, पुलिस जवान अनिल राय, श्याम कुमार,अजय कुमार आदि के पैर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं.जिन्हें इलाज हेतू शेखपुरा सदर अस्पताल लाया गया.इस संबंध में बताया गया हाईकोर्ट के आदेश पर सीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में टाउन थाना की पुलिस अरघौती पोखर के समीप बने मकान का अतिक्रमण हटाने गयी थी. सदर प्रखंड के कटारी गांव निवासी उमेश सिंह की भूमि पर लगभग 50 वर्षों से एक पक्ष के लोग जबरन कब्जा जमाए हुए थे. गुरूवार को पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर अंचलाधिकारी के नेतृत्व में नगर थाना पुलिस अतिक्रमण हटाने पहुंची थी. इस जमीन पर मनोहर यादव द्वारा वर्षों से कब्जा करते हुए दुकान, खटाल आदि खोल रखा गया था. अतिक्रमण हटाने को लेकर दंडाधिकारी और पुलिस द्वारा मिट्टी खोदने वाली मशीन जेसीबी का प्रयोग जैसे ही करना शुरू किया गया कि बदमाशों ने पुलिस बल पर ईंट पत्थर से हमला करना शुरू कर दिया. अतिरिक्त पुलिस बल मंगाकर किया गया अतिक्रमण मुक्त इससे पुलिस पदाधिकारी पंचानन सिंह, 112 बाइक में कार्यरत एएसआई मनोहर प्रसाद,पुलिस जवान अनिल राय, श्याम कुमार,अजय कुमार आदि के हाथ पैर और में गंभीर चोटें आई. इसके बाद में अतिरिक्त पुलिस बाल मंगा कर पटना उच्च न्यायालय के आदेश का अक्षरशः अनुपालन किया गया और उस जमीन को पूरी तरह से कब्जा मुक्त कर दिया गया. इस मामले में पुलिस पर हमला करने वालों बदमाशों को चिन्हित करने का काम शुरू किया गया है. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस प्रयास तेज कर दिया है.पुलिस द्वारा इस भूमि को कब्जा मुक्त करने को लेकर 50 से ज्यादा पुलिस जवानों की मदद और कई मिट्टी खोदने वाली मशीन का इस्तेमाल करना पड़ा. पहले भी पुलिस द्वारा इस भूमि को मुक्त करने का प्रयास किया गया था. आदेश का अनुपालन करना बना था चुनौती इस मामले में स्थानीय न्यायालय के बाद मामला पटना उच्च न्यायालय तक पहुंच गया था. पटना उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन करना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी. इसके मदेनजर गुरुवार को पूरी तैयारी के साथ सीओ पहुंचे थे. इसके बाद भी व्यवधान डालने की कोशिश की गई. लेकिन, इसके बावजूद इस लंबित कार्य को गुरुवार को पूरा कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
