बकाया मांगने पर घर में घुसकर की मारपीट
थाना क्षेत्र के ताजू विगहा गांव में कर्ज के बकाया रुपये की मांग करना एक दलित परिवार को भारी पड़ गया.
सिलाव. थाना क्षेत्र के ताजू विगहा गांव में कर्ज के बकाया रुपये की मांग करना एक दलित परिवार को भारी पड़ गया. आरोप है कि रुपये मांगने पर गांव के ही लोगों ने घर में घुसकर हमला कर दिया, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दो अन्य को भी चोटें आई हैं. घटना की जानकारी देते हुए जख्मी पप्पू रविदास की पत्नी गायत्री देवी ने बताया कि वर्ष 2022 में गांव के आनंदी सिंह ने उनके पति से ₹1.5 लाख का कर्ज लिया था. उस समय यह शर्त रखी गई थी कि अगर समय पर पैसा वापस नहीं किया गया, तो जमीन लिख दी जाएगी. लेकिन लगातार आग्रह के बावजूद पैसा नहीं लौटाया गया. गायत्री देवी के अनुसार, रविवार की रात जब उन्होंने और उनके पति ने बकाया रकम की मांग की तो आनंदी सिंह और उसके परिजनों ने उनके घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी. इस हमले में पप्पू रविदास के सिर में गंभीर चोट लगी और खून बहने लगा. वहीं, गायत्री देवी और बेटी प्रियंका भी हमले में घायल हुईं. घायलों का इलाज स्थानीय निजी क्लिनिक में चल रहा है. परिजनों ने आरोप लगाया कि हमला सुनियोजित तरीके से सिर्फ दलित होने की वजह से किया गया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, लेकिन अब तक कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
