राजो सिंह हत्याकांड में अशोक चौधरी का नाम हटवाया
बरबीघा के जदयू विधायक सुदर्शन कुमार ने कहा कि बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, पूर्व सांसद स्वर्गीय राजो सिंह हत्याकांड में अभियुक्त थे
शेखपुरा. बरबीघा के जदयू विधायक सुदर्शन कुमार ने कहा कि बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, पूर्व सांसद स्वर्गीय राजो सिंह हत्याकांड में अभियुक्त थे एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कहने पर केस से उनका नाम हटवाया. बरबीघा के जदयू विधायक सुदर्शन पूर्व सांसद स्वर्गीय राजो सिंह के पौत्र हैं. बरबीघा जदयू से टिकट कटने के बाद बृहस्पतिवार को पैतृक गांव हथियावां गांव में मीडिया कर्मियों के समक्ष पहली बार उनका दर्द छलका. उन्होंने कहा कि टिकट कटने के बाद बरबीघा विधानसभा के एक-एक गांव, कसवों समर्थकों का आना जारी है. लगातार इस चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ने का दबाव बना रहे. जल्द ही इस बिंदु पर फैसला ले लिया जाएगा. बृहस्पतिवार को ही पर बरबीघा के जदयू प्रत्याशी डॉ. पुष्पांजय के नामांकन कार्यक्रम में ग्रामीण कार्य मंत्री शिरकत करने पहुंचे थे. इसी दौरान अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि जदयू विधायक रहते एक साल पूर्व बिहार के एनडीए सरकार के फ्लोर टेस्ट और लोकसभा चुनाव में सुदर्शन की भूमिका संदिग्ध रहने के कारण पार्टी ने बरबीघा विधानसभा के लिए जदयू से सुदर्शन को हटाकर डॉक्टर पुष्पांजय को लाने का फैसला लिया. मंत्री के इस बयान पर पलटवार करते हुए सुदर्शन ने कहा कि पूर्व सांसद राजो सिंह हत्याकांड में अशोक चौधरी अभियुक्त है. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कहने पर उनका नाम हटवाया.इसके साथ उन्होंने कहा कि अशोक चौधरी को बरबीघा विधानसभा के जमीनी स्तर पर बूथों की कोई जानकारी नहीं है. लोकसभा चुनाव में भी एनडीए की स्थिति बरबीघा विधानसभा में काफी मजबूत थी. उन्होंने यह भी कहा कि जदयू ने कई ऐसे प्रत्याशियों को भी टिकट दिया है जो पहले से जदयू में नहीं थे. इस मौके पर जदयू नेता देवेन्द्र ठाकुर ने कहा की पूर्व सांसद के परिवार के साथ क्षल किया गया है. बृहस्पतिवार को हथियामा गांव में बड़ी संख्या में सुदर्शन के समर्थक न सिर्फ मौजूद थे बल्कि बारी बारी कर अपनी बात को रख रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
