चोरी का सामान के साथ आरोपित गिरफ्तार

स्थानीय थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बाद थाना अध्यक्ष मुरली मनोहर आजाद ने चोरों को पकड़ने के लिए विशेष जांच शुरू की.

By SANTOSH KUMAR SINGH | October 5, 2025 9:25 PM

सिलाव. स्थानीय थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बाद थाना अध्यक्ष मुरली मनोहर आजाद ने चोरों को पकड़ने के लिए विशेष जांच शुरू की. गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की रात पुलिस ने सिलाव के दो युवकों विकास कुमार (पिता ब्रेक पासवान) और सुजीत कुमार (पिता सुनील महतो) को हिरासत में लिया. पुछताछ में दोनों ने कई दुकानों और घरों में चोरी करने की बात स्वीकार की. उनके बताए ठिकानों पर छापेमारी कर चोरी गया सामान बरामद किया गया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि दोनों ने अपने अन्य साथियों के नाम भी उजागर किए हैं, जिनकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. लगातार हो रही चोरी से परेशान दुकानदारों ने अब राहत की सांस ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है