कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार
थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक देशी कट्टा एक कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, हिलसा वन डीएसपी शैलजा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दिया
करायपरसुराय. थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक देशी कट्टा एक कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, हिलसा वन डीएसपी शैलजा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दिया करायपरसुराय थाना पुलिस को सूचना मिली कि बहौदीबिगहा गांव के सडक पर किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने को लेकर एक व्यक्ति हथियार लेकर घूम रहा है, सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बहौदीबिगहा गांव में छापामारी अभियान चलाया,इस दौरान पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा,भागते हुए व्यक्ति को सशस्त्र बल की सहयोग से एक व्यक्ति को एक देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस, एक स्मार्टफोन के साथ गिरफ्तार किया गया,गिरफ्तारी बहौदी विगहा गांव के रहने वाला ललित यादव के पुत्र मनोज कुमार के रूप में पहचान की गई,गिरफ्तार व्यक्ति से बरामद समानों को विधिवत जप्ती सूची बनाकर आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर न्यायालय के हिरासत में भेज दिया गया, छापामारी में करायपरसुराय थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह, दरोगा जयनंदन प्रसाद यादव, धनंजय यादव, सुरज कुमार सहित करायपरसुराय थाना के सशस्त्र बल शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
