गांजे की तस्करी करने से पहले धराया, बाइक बरामद

गांजे की तस्करी करने से पहले धराया तीन तस्कर, 200ग्राम गांजा पकड़ने का मामला सामने आया है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 31, 2025 9:37 PM

हिलसा/करायपरसुराय. गांजे की तस्करी करने से पहले धराया तीन तस्कर, 200ग्राम गांजा पकड़ने का मामला सामने आया है. गिरफ्तार तीनों तस्कर बाईक से बास बिगहा से हिलसा एक बाईक पर सवार होकर तस्कर को देने जा रहा था. इस दौरान चिकसौरा पुलिस चंद बिगहा गांव के पास बाहन चेकिंग कर रही थी, पुलिस को देखकर गांजा तस्कर भागने लगा, पुलिस खदेडकर पकड लिया और तलाशी लेने पर 200ग्राम गांजा बरामद हुआ. पुलिस थाने मे प्राथमिकी दर्ज करते हुऐ गुरूवार को व्यावहार न्यायलय के न्यायाधीश के समक्ष परस्तुत कर दिया, गिरफ्तार तीनों तस्कर की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के रेडी गांव निवासी शैलेंद्र कुमार के पुत्र अजय कुमार, चंद्र बीघा गांव के रंजीत कुमार के पुत्र राजीव कुमार, जमुआड़ा गांव के कमलेश प्रसाद के पुत्र जैजू कुमार शामिल है.चिकसौरा थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि तीनों पटना एवं नालंदा जिला के विभिन्न थाना में लूट, चोरी समेत कई मामलों में प्राथमिकी दर्ज है, तीनों नशीली पदार्थ का सेवन में करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है