चांदी पहाड़ी पर फायरिंग मामले में होगी गिरफ्तारी
प्रखंड अंतर्गत चांदी पहाड़ी स्थित शंकर कंस्ट्रक्शन कंपनी में सोमवार की रात्रि हुई फायरिंग की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.
अरियरी. प्रखंड अंतर्गत चांदी पहाड़ी स्थित शंकर कंस्ट्रक्शन कंपनी में सोमवार की रात्रि हुई फायरिंग की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने कसार थाना अध्यक्ष संतोष कुमार को जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए. सुरक्षा के मद्देनजर कंपनी को चार गार्ड और 112 नंबर पुलिस की नियमित पेट्रोलिंग की व्यवस्था दी गई है. एसपी ने कंपनी के इंचार्ज सुजीत कुमार सिंह से घंटों बातचीत कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. वहीं, राजा कंस्ट्रक्शन कंपनी के इंचार्ज नीरज कुमार सिंह ने अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की. सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन इस बार पुलिस पूरी सतर्कता से कार्रवाई कर रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं जिससे अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
