दुर्गा पूजा पर दुरूस्त रहेगी प्रशासन की व्यवस्था

जिला दंडाधिकारी सह जिला पदाधिकिारी कुंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक भारत सोनी द्वारा दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु संयुक्तादेश जारी किया गया है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 27, 2025 9:19 PM

बिहारशरीफ. जिला दंडाधिकारी सह जिला पदाधिकिारी कुंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक भारत सोनी द्वारा दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु संयुक्तादेश जारी किया गया है.आगामी त्यौहारों, धार्मिक आयोजनों, जुलूसों एवं सार्वजनिक कार्यक्रमों को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा कानून-व्यवस्था की स्थिति को सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाए रखने के उद्देश्य से विशेष दिशा-निर्देश एवं एहतियाती उपाय जारी किए गए हैं. जिलेभर में प्रशासन का यह प्रयास है कि समस्त कार्यक्रम शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में सम्पन्न हों तथा जिले में शांति एवं भाईचारे का माहौल बना रहे. जिला पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को आदेश दिया है कि शहरी क्षेत्रों के पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था का भौतिक सत्यापन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए. बीडीओ व सीओ विधि व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे :

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी व थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था के प्रभार में रहेगें तथा स्थिति पर सतत् निगरानी रखेगें.अनुमंडल पदाधिकारी, बिहारशरीफ/राजगीर/हिलसा/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बिहारशरीफ-1 एवं 2 राजगीर, हिलसा 1 एवं 2/ पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था, बिहारशरीफ अपने-अपने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे. जिले के विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण वरीय प्रभार में मनीष शर्मा, अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी, नालन्दा, एवं राम दुलार प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था), नालंदा रहेंगे.

दुर्गा पूजा के अवसर पर निरोधात्मक कारवाई :

सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्र के मुख्य चौक-चौराहे पर प्रतिदिन समय एवं जगह बदलकर गाड़ी की चेकिंग अभियान सुनिश्चित करेंगे. प्रत्येक दिन चेकिंग किए गए वाहन की संख्या, समय एवं स्थान की जानकारी भी वितंतु द्वारा जिला मुख्यालय के कंट्रोल रूम में सूचित करेंगे, जिसकी समीक्षा पुलिस अधीक्षक स्तर से की जाएगी. थाना क्षेत्र में संदेहास्पद पद स्थानों जैसे कबाड़ी स्थान, बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन, होटल,लॉज, भीड़भाड़ वाले मार्केट धार्मिक स्थानों की प्रतिदिन निगरानी तलाशी गस्ती के समुचित कार्रवाई हेतु थाना अध्यक्ष सक्रिय रहेंगे.

अवांछनीय गुंडों एवं सांप्रदायिक तत्वों पर निगरानी:

शरारती तत्वों पर कड़ी निगरानी रखकर ,इसके विरुद्ध प्रभावी ढंग से कार्रवाई करेंगे तथा शरारती तत्वों द्वारा सांप्रदायिकता फैलाने अथवा छेड़छाड़ की वारदातों में लिप्त होने का मौका न दे.

हरदेव भवन में बनाया गया जिला नियंत्रण कक्ष:

28 सितंबर से 3 अक्टूबर तक जिला नियंत्रण कक्ष नालंदा समाहरणालय स्थित हरदेव भवन में संचालित रहेगा जिसका टोल फ्री नंबर 18003456323 है इसके लिए तीन पालियों की व्यवस्था की गई है. इसके अतिरिक्त लहेरी थाना एवं सोहसराय थाना में भी नियंत्रण कक्ष संचालित रहेगा. सभी नियंत्रण कक्ष में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी / पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल प्रतिनियुक्ति रहेंगे.

एक पाली में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी दूसरे पाली के प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी की उपस्थिति होने तक अपना स्थान नहीं छोड़ेंगे.

इसके अतिरिक्त हिलसा अनुमंडल के लिए अनुमंडल कार्यालय हिलसा एवं राजगीर अनुमंडल के लिए राजगीर अनुमंडल कार्यालय राजगीर में नियंत्रण का कार्यरत रहेगा.

वज्रवाहन के साथ प्रतिनियुक्त रहेंगे पुलिस पदाधिकारी :

प्रत्येक नियंत्रण कक्ष में एक प्लाटून दंगा निरोधक कंपनी एक पुलिस पदाधिकारी तथा वज्रवाहन एवं 709 गाड़ी के साथ प्रतिनियुक्ति रहेंगे. सभी लाठी पुलिस बल हेलमेट बॉडी प्रोटेक्टर से सुरक्षित होंगे ।जिसकी व्यवस्था परिचारी प्रवर पुलिस केंद्र नालंदा करेंगे ।

जिला नियंत्रण कक्ष एवं सोहसराय/ लहरी थाना नियंत्रण कक्ष में एक-एक अग्निशमन इकाई अग्निशमन पदाधिकारी एवं आवश्यक उपकरणों एवं कर्मचारियों के साथ प्रतिनियुक्त रहेंगे परिचारी प्रवर पुलिस केंद्र नालंदा इसकी उपलब्धता 24 घंटे सुनिश्चित करेंगे।

एक एक अतिरिक्त प्रशासनिक केंद्र सह नियंत्रण कक्ष :

बिहार शरीफ शहरी क्षेत्र में विधि व्यवस्था संधारण एवं भीड़ नियंत्रण के दृष्टिकोण से सभी संवेदनशील क्षेत्र के लिए एक-एक अतिरिक्त प्रशासनिक केंद्र-सह-नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है.बिहारशरीफ नगर क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए बिहार शरीफ नगर क्षेत्र को 10 भागों में विभक्त कर वाहन द्वारा गश्ती दल की व्यवस्था की गई है वाहन गश्ती दल दिनांक 28 सितंबर से 3 अक्टूबर तक सामान्य स्थिति में कार्यरत रहेंगे. अनुमंडल पदाधिकारी/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हिलसा एवं राजगीर को निदेश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन स्थल पर निर्धारित तिथि को दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे.

जुलूसों पर नियंत्रण एवं की जायेगी वीडियोग्राफी :

बिना लाइसेंस लिए जुलूस नहीं निकल जा सकते हैं. ऐसे जुलूस के लिए लाइसेंस की मंजूरी पुलिस उपाधीक्षक के स्तर से दी जाएगी और इसका लाइसेंस जैसे देते समय जुलूस के मार्ग के बिंदु पर पूर्णता संतुष्ट हो लेंगे विसर्जन जुलूस में डीजे पूर्णत वर्जित रहेगा. बिहार शरीफ शहरी क्षेत्र अंतर्गत पूजा पंडालों एवं दुर्गा जी की मूर्ति विसर्जन जुलूस पर प्रभावी नियंत्रण रखने एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए वीडियो ग्राफी ,सीसीटीवी एवं ड्रोन के माध्यम से पूरे क्षेत्र में चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है.

अफवाह फैलाने वाले के विरुद्ध कार्रवाई :

असामाजिक तत्वों द्वारा झूठी अफवाहें फैलाने और सोशल मीडिया के माध्यम से सांप्रदायिकता को भड़काने वाले दोषियों को चिन्हित कर ऐसे तत्वों को पर निगरानी रखने के साथ-साथ उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. जिले के उन क्षेत्रों में खासकर जहां अतीत में घटनाएं घटी हो अथवा तनाव देखे गए हैं तो इन क्षेत्रों में संभ्रांत लोगों की सहायता से शांति समिति का गठन करना सुनिश्चित करेंगे.

इन जगहों पर रहेगी जलापूर्ति की व्यवस्था :

1. जिला नियंत्रण कक्ष

2. लहेरी थाना नियंत्रण कक्ष

3. सोहसराय थाना नियंत्रण कक्ष

4. महिला कॉलेज, बिहारशरीफ

5. भरावपर मस्जिद के पास

6. काँटापर, बिहारशरीफ

7. सोगरा कॉलेज मोड़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है