खेल परिसर से दर्शक दीर्घा तक सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

हीरो एशिया कप 2025 के मौके पर विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं भीड़ तंत्र नियंत्रण हेतु प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियो को शहर के आरआईसीसी में डीएम कुंदन कुमार और एसपी भारत सोनी द्वारा संयुक्त रूप से ब्रीफिंग किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | August 28, 2025 9:27 PM

राजगीर.हीरो एशिया कप 2025 के मौके पर विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं भीड़ तंत्र नियंत्रण हेतु प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियो को शहर के आरआईसीसी में डीएम कुंदन कुमार और एसपी भारत सोनी द्वारा संयुक्त रूप से ब्रीफिंग किया गया. राजगीर के खेल परिसर में हीरो एशिया कप 2025 का आयोजन 29 अगस्त से 7 सितम्बर 2025 तक निर्धारित है. इस प्रतियोगिता में आठ देशों भारत, चीन, जापान , चीन ताइपे, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, कजाकिस्तान एवं बांग्लादेश की टीमें शामिल हैं. इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था, नियंत्रण कक्ष, मेडिकल टीम, साफ सफाई, पेयजल ,शौचालय, फूड पार्क, लाइटिंग, यातायात व्यवस्था आदि की समुचित व्यवस्था की गई है. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को डीएम और एसपी ने निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने कार्य स्थल पर कर्तव्य एवं दायित्वों का ससमय निर्वहन सुनिश्चित करेंगे. हीरो एशिया कप के अवसर पर मैच के दौरान खेल परिसर और हाॅकी स्टेडियम में प्रवेश के लिए चार नंबर गेट से केवल खिलाड़ियों का प्रवेश होगा. तीन नंबर गेट से विशिष्ट और अति विशिष्ट व्यक्तियों का और दो नंबर गेट से मीडिया एवं आम दर्शकों का प्रवेश निर्धारित किया गया है. गेट नंबर एक के पहले वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है । इस अवसर पर नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा, उप विकास आयुक्त श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर,अपर समाहर्ता मनीष शर्मा, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन अनुमंडल पदाधिकारी , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है