महिला फुटबॉल के सेमीफाइनल में आरा ने पटना को हराया

चेवाड़ा स्थित आजाद मैदान में आयोजित श्यामा देवी मेमोरियल ऑल इंडिया महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के प्रथम सेमीफाइनल मुकाबले में आरा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पटना को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.प्रथम सेमीफाइनल का मुकाबला काफी रोमांचक रहा.

By SANTOSH KUMAR SINGH | April 12, 2025 10:01 PM

शेखपुरा. चेवाड़ा स्थित आजाद मैदान में आयोजित श्यामा देवी मेमोरियल ऑल इंडिया महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के प्रथम सेमीफाइनल मुकाबले में आरा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पटना को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.प्रथम सेमीफाइनल का मुकाबला काफी रोमांचक रहा. हालांकि, पूरे मैच में पटना टीम के खिलाड़ियों ने अपना दबदबा काफी बनाए रखा. परंतु इस दबदबे को वह गोल में परिवर्तित करने में सफलता हासिल नहीं की. जबकि आरा की टीम ने 29 वें मिनट में मिले एक मौके को बिल्कुल भी नहीं गंवाया और उसे गोल में परिवर्तन कर दिया. आरा टीम की ओर से खेल रही आशा कुमारी ने 29 वें मिनट में पटना टीम के खिलाफ एक शानदार गोल किया और इस गोल के साथ ही आरा टीम के खिलाड़ी जश्न मनाने लगे. हालांकि. इसके बाद पटना की टीम के खिलाड़ियों ने मैच पर काफी दबदबा बनाया और गोल करने का कई बार प्रयास किया. परंतु उन्हें हर बार असफलता ही हाथ लगी और इस प्रकार आरा की टीम सेमीफाइनल मुकाबले में 01- 00 से जीत हासिल करने में सफल रही. टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान मुख्य आयोजक संजय गोप,चेवाड़ा नगर पंचायत के चेयरमैन लट्टू यादव ,गंगा कुमार यादव ,मदनलाल ,हरिनंदन मुखिया ,राजहंस उर्फ पन्नू गोप, कपिल देव प्रसाद सहित कई अन्य लोग मौजूद थे. अगले दिन रविवार को सेमीफाइनल का दूसरा मुकाबला रांची बनाम बंगाल के बीच खेला जाएगा. जबकि, फाइनल मुकाबला 14 अप्रैल को चेवाड़ा के आजाद मैदान में ही आयोजित किया जाएगा. मुकाबला को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है