जिले के 89 विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र आज
सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण एवं काउन्सिलिंग पूर्ण करने वाले स्थानीय निकाय के शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण शनिवार को किया जाएगा.
बिहारशरीफ.सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण एवं काउन्सिलिंग पूर्ण करने वाले स्थानीय निकाय के शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण शनिवार को किया जाएगा. उक्त आशय की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार ने दी. उन्होंने बताया कि प्राथमिक शिक्षा निदेशक के द्वारा जिला मुख्यालय में 100 विशिष्ट शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र विशेष समारोह में प्रदान करने का निर्देश दिया गया है. निर्देश के आलोक में जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को अपने प्रखंड से निश्चित संख्या में शिक्षकों को शनिवार को टाउन हॉल बिहार शरीफ भेजने का निर्देश दिया गया है. नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शिक्षक शालीन पोशाक (महिलाएं-साड़ी में तथा पुरूष-सफेद शर्ट एवं काली अथवा नीली पैंट) में उपस्थित होंगे. सभी प्रखंडों के शेष सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण एवं काउन्सिलिंग पूर्ण करने वाले स्थानीय निकाय के शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रखंड संसाधन केन्द्र (बीआरसी) के माध्यम से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा वितरित किया जाएगा. उन्होंने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि निर्धारित तिथि को ही सभी औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरित करना सुनिश्चित करें तथा प्राप्ति रसीद जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. शनिवार को जिला मुख्यालय से औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले शिक्षकों की सूची जारी कर दी गई है. सभी शिक्षकों को 9:30 बजे पूर्वाह्न ही टाउन हॉल में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है.
इन प्रखंडों के विशिष्ट शिक्षक पहुंचेंगे टाउन हॉल
बिहारशरीफ से 05, अस्थावां से 05, एकंगरसराय से 05, इस्लामपुर से 05, नूरसराय से 05, सरमेरा से 04, हरनौत से 05, सिलाव से 05, गिरियक से 05, चंडी से 05, हिलसा से 05 ,थरथरी से 05, कतरीसराय से 05, बेन प्रखंड से 05, बिंद प्रखंड से 05, परवलपुर से 05, करायपरसुराय से 05 तथा नगरनौसा से 05 शिक्षक औपबंधिक नियुक्ति पत्र के लिए टाउन हॉल पहुंचेंगे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
