25 जनवरी तक आवेदन करें पारा खिलाड़ी
26 वीं राज्य स्तरीय पारा एथलेटिक्स चैंपियनशिप- 2026 का आयोजन 01 फरवरी को किया जायेगा.
बिहारशरीफ. 26 वीं राज्य स्तरीय पारा एथलेटिक्स चैंपियनशिप- 2026 का आयोजन 01 फरवरी को किया जायेगा. इस प्रतियोगिता का आयोजन बिहार पारा स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है. प्रतियोगिता का आयोजन पूर्णिया में किया जायेगा. इस चैंपियनशिप में अस्थि दिव्यांग, दृष्टिबाधित, व्हीलचेयर, मानसिक दिव्यांग एवं सेरेब्रल पाल्सी श्रेणी के खिलाड़ी सीनियर, जूनियर एवं सब-जूनियर वर्ग में भाग लेंगे.इसी राज्य स्तरीय चैंपियनशिप के प्रदर्शन के आधार पर आगामी फरवरी 2026 में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पारा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा.वे सभी खिलाड़ी भाग लेने के पात्र होंगे जिन्होंने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया हो. प्रतियोगिता के ट्रैक इवेंट्स में 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर रेश का आयोजन होगा. फील्ड इवेंट्स में शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो, मिनी जैवलिन, सॉफ्टबॉल थ्रो,लॉन्ग जंप, हाई जंप, क्लब थ्रो का आयोजन होगा. प्रतियोगिता में अस्थि दिव्यांग, दृष्टिबाधित, व्हीलचेयर, मानसिक दिव्यांग एवं सेरेब्रल पाल्सी श्रेणी के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं. भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी दिनांक 25 जनवरी 2026 तक अपना आवेदन पटना स्थित कार्यालय में अथवा ऑनलाइन गूगल फॉर्म भरकर भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं. प्रतियोगिता में अस्थि दिव्यांग, दृष्टिबाधित, व्हीलचेयर, मानसिक दिव्यांग एवं सेरेब्रल पाल्सी श्रेणी के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं. भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी दिनांक 25 जनवरी 2026 तक अपना आवेदन पटना स्थित कार्यालय में अथवा ऑनलाइन गूगल फॉर्म भरकर भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
